December 28, 2024

News India Group

Daily News Of India

कांग्रेस ने खोला चुनावी मोर्चा, कांग्रेस पूर्व विधायक ने उपला टकनौर के युवाओं में भरा जोश।

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : भटवाड़ी प्रखंड के उपला टकनौर जसपुर बैंड में आज युवा कांग्रेस द्वारा युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुखवा, धराली, हर्षिल, बगोरी, झाला, पुराली, जसपुर व सुक्खी गांव के सैकड़ों युवा सम्मिलित हुए। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने युवाओं में जोश भरकर 2022 विधानसभा चुनाव का उद्घोष किया। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, अनुयोजित देवस्थानम बोर्ड, बंद पड़ी परियोजनाओं ओर क्षेत्र की उपेक्षा से क्षुब्ध यहां लामबंद हुए युवाओं ने आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में सजवाण जी का साथ देकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ करारा जवाब देने का संकल्प लिया। पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने यहां उपस्थित युवाओं को संबोधित कर कहा कि हमारी सरकार के समय आपदा की विपरीत परिस्थितियों में हमने चारधाम यात्रा को सुचारू करने के साथ सड़कें बन्द होने से सेब व आलू की फसल को सरकारी समर्थन मूल्य के साथ खरीदकर यहां के काश्तकारों को राहत देने का काम किया। उधमियों के सेब का वाजिब दाम मिले उसके लिए झाला में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जो भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इसके अलावा जसपुर पुराली की सड़क की मांग हो हर्षिल मुखवा की सड़क हो या धराली हर्षिल, बागोरी में बाढ़ सुरक्षा कार्य हो विपरीत परिस्थितियों में हमसे जो अपेक्षाएं रखी गयी उसको पूरा करने का प्राथमिकता के साथ प्रयास किया गया। भविष्य के अपने विजन पर उन्होंने युवाओं से चर्चा कर कहा कि यदि आप सबके साथ ओर आशीर्वाद से आगे मौका मिला तो पर्यटन और उद्यानिकी के साथ मुखवा से जांगला, हर्षिल जोचरा की सड़क के साथ अवाना बुग्याल व सात ताल, झाला झील जैसी जगहों को विकसित करने का भरसक प्रयास करूंगा।

इस मौके पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण की उपस्थिति में बिभिन्न गांवों से दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस की नीतियों एवं पूर्व विधायक सजवाण जी की कार्यशैली व कुशल नेतृत्व के प्रति आस्था व्यक्त कर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।

सदस्यता गृहण करने वालों में धराली से उपप्रधान दिनेश पंवार, पूरण नेगी, प्रदीप पंवार, राकेश नेगी, संदीप पंवार, संजू नेगी, विशाल राणा, मुखवा गांव से प्रदीप कुमार, रोशन कुमार, आशीष कुमार, सुमित सेमवाल, झाला गांव से मोहित रौतेला, राजीव राणा, गणेश रौतेला, प्रभात रावत, मयंक रौतेला, नरेश रौतेला, संदेश रौतेला, दिनेश रावत, अजय सवरियाल, जसपुर गांव से प्रमोद रौतेला, पुष्पेंद्र राणा, भरोषा रौतेला, उमेद रावत, विनोद राणा, राकेश रौतेला, हरीश रावत, पुराली गांव से भूपेंद्र पंवार, विपिन चौहान सुक्खी गांव से गौतम राणा, मुकेश पंवार, गौरव राणा, दुर्गेश राणा, दीपक राणा, सौरभ रावत आदि सम्मिलित हुए।
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने उन पर आस्था व्यक्त करते हुए सम्मिलित हुए सभी नौजवानों का धन्यवाद कर कहा कि जिस निष्ठा और उम्मीद से आपने मुझ पर भरोषा जताया है में विश्वास दिलाता हूँ कि आपकी उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरूंगा।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह रावत, पट्टी अध्यक्ष भवानी राणा, जिला पंचायत प्रतिनिधि सुनील रौतेला, पूर्व प्रधान हर्षिल राजीव रावत, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनिल रावत, भारत रौतेला, शास्त्री हरीश नौटियाल, प्रधान हर्षिल दिनेश रावत, धर्मेंद्र नेगी, सुरजीत टोलिया, रमेश नेगी, प्रकाश राणा, सुशील रौतेला, जयराम, जयपाल सिंह, प्रेमकांत रौतेला, युद्धवीर राणा, सुनील रावत, विपिन राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *