कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने किया नामांकन, कार्यकर्ताओं में दिखा जोश।

देहरादून : मसूरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने आज नामांकन किया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिला। कार्यकर्ता प्रत्याशी थापली के समर्थन में जोरदार नारे लगाते हुए नज़र आये। वहीँ मसूरी के पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला भी नामांकन के दौरान प्रत्याशी थापली के साथ मौजूद रहे व उन्हें चुनाव में पूर्ण रूप से सहयोग करने भरोसा दिया।
इस अवसर पर प्रत्याशी गोदावरी थापली ने कहा कि जनता के सहयोग से कांग्रेस मसूरी विधानसभा के साथ ही पूरे प्रदेश में अपना परचम लहराने वाली है। व कांग्रेस सरकार आते ही महंगाई, रोजगार, व महिलाओं के उत्थान एवं शसक्तीकरण जैसे विभिन्न विकास के मुद्दों पर कार्य किया जाएगा।