December 27, 2024

News India Group

Daily News Of India

गंगोत्री से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने किया जनसंपर्क, जनता से की अपील।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और राजनैतिक दलों ने अपनी अपनी ताकतों का आजमाना शुरू कर दिया है और चुनावी सेंधमारी भी परवान चढ रही है। आज कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने तिहार, कुज्जन, संगलाई, क्यार्क, बंद्राणी, क्यार्क, रैथल, व नटिण, में जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत कर पूर्ण समर्थन की बात कही।

यहां ग्रामीणों को संबोधित कर प्रत्याशी सजवाण ने कहा कि टकनौर क्षेत्र से मेरा भावनात्मक रिश्ता रहा है, पिछली सरकार में विषम परिस्थितियों में जो भी दायित्व आप सबके आशीर्वाद से मिला उन पर खरा उतरने का मेरे द्वारा भरसक प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि 2004 में प्रथम विधानसभा में विधायक रहते तत्कालीन तिवारी सरकार में यहां की जलविद्युत परियोजनाओं की शुरुआत कर पलायन ओर रोजगार देने का जो प्रयास हमारी सरकार में हुआ उसे हर सम्भव कोशिश के साथ प्राथमिकता में रखना मेरी जिम्मेदारी होगी। उन्होंने अपने विजन को ग्रमीणों के सम्मुख रख कहा कि हर घर से एक व्यक्ति को रोजगार और स्वरोजगार से किस तरह जोड़ा जाए इस पर प्राथमिकता से काम करने को संकल्पित रहूंगा। इस दौरान टकनौर क्षेत्र के उक्त गांवों से सैकड़ों लोगों ने भाजपा व अन्य दलों को छोड़कर पूर्व विधायक की कार्यशैली पर विश्वास व्यक्त कर कांग्रेस का दामन थामा।

इस अवसर पर टकनौर क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ संबंधित ग्रामों के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *