शोक – मेधावी छात्रा अश्लिशा के निधन पर जताया शोक।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : हाइस्कूल में उत्तराखंड की मेरिट लिस्ट में द्वीतिय व एम बी बी एस में तृतीय वर्ष की मेधावी छात्रा अश्लिशा थपलियाल (22 वर्ष) का निधन गुरुवार देर रात हो गया।कुछ माह पूर्व एलर्जी रोग के चपेट में आने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल से लगातार उसका इलाज जारी था।जिसके चलते उसकी सेहत में तेजी से सुधार आ रहा था पर शुक्रवार सुबह देर अश्लिशा को उल्टी पेचिश होने पर पहले चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु लाया गया जंहा से उसे देहरादून के लिए रेफर किया गया। सूवाखोली के आसपास अश्लिशा की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे मसूरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया । यंहा भी तबीयत ठीक न होने पे देहरादून ले जाते बक्त रास्ते मे ही अश्लिशा ने दम तोड़ दिया।
अश्लिशा पढ़ाई के साथ साथ अपने पिता से विरासत में मिली संगीत की कला व मा से मिली कविता लेखन की कला व चित्रकला में भी बेहद माहिर थी! भले ही अश्लिशा मेडिकल कॉलेज श्रीनगर की एम बी बी एस की छात्रा थी पर उसकी चित्रकारी व कविताओं को क्षेत्रीय लोगो ने फेसबुक और यू ट्यूब में खूब सराहा ।यही नहीं अश्लिशा पढ़ाई के क्षेत्र में भी मेधावी छात्र रही है। उसने 2014 में हाइस्कूल में उत्तराखण्ड की मेरिट लिस्ट में दूसरा व 2016 में इण्टर में 18 वा स्थान प्राप्त किया ।2017 में नीट की तैयारी कर
2018 में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एम बी बी में प्रवेश लिया। बिरजा इण्टर कॉलेज में हिंदी माध्यम के स्कूल से अध्ययन करने वाली अश्लिशा को अंग्रेजी का बेहद ज्ञान था। नगर के इस होनहार बेटी के निधन की जानकारी होते ही पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई।अश्लिशा को जानने वालो की आंखे नम थी। हर कोई अपने व्हाट्सएप व फेसबुक पर अश्लिशा की कविताओं व चित्रकारी के साथ अपनी भावनाएं प्रकट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे थे।
अंतिम यात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष उत्तरकाशी रमेश सेमवाल,नगर पालिका अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ बीना बिष्ट, डी पी सी सदस्य शशि प्रकाश कोठारी,गंगोत्री मन्दिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए। परिजनों को हिम्मत दिलाने के लिए क्षेत्रीय विधायक केदार सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान,भाजपा नेता जगवीर भण्डारी, सचिन पंवार,डॉ विजय बडोनी , सुमन बडोनी घर पर गए।