सीएम तीरथ दिल्ली दौरे पर, सांसद बलूनी और पार्टी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात।
1 min readदिल्ली : मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहली बार दिल्ली पहुंचे। सीएम ने दिल्ली पहुँचने पर उत्तराखंड वासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं मुलाकात की।
दिल्ली दौरे के दौरान सीएम तीरथ ने विश्वास दिलाता हुए कहा कि हमारी सरकार पूरी तरह से जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करेगी। उन्होंने कहा देवभूमि के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपार लगाव है। उनके दिशा-निर्देशन में उत्तराखण्ड का चहुमुंखी विकास किया जाएगा।
इस वासर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से उनके आवास पर भेंट की। इस मौके पर सांसद बलूनी ने उनका स्वागत किया और कहा कि सीएम तीरथ के नेतृत्व में उत्तराखंड के विकास अभियान में निरंतर उनके साथ हैं। उन्होंने कहा की उत्तराखंड को विकसित, संपन्न और समृद्ध राज्य बनाने के लिए हम कृत संकल्प है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ सांसद अजय टम्टा, उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और वरिष्ठ नेता बलराज पासी भी मौजूद रहे।