होटल द वैल्कम सवॉय में क्रिसमस केक मिक्चिरिंग सेरेमनी की गई आयोजित।

मसूरी : द वैल्कम सवॉय होटल में केक सेरेमनी कार्यक्रम के तहत पारंपरिक तरीके से क्रिसमस केक मिक्चरिंग किया गया। इस मौके पर होटल में आये अथितियों सहित स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। व सभी ने क्रिसमस केक मिक्चिरिंग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
द वैल्कम सवॉय होटल के प्रागंण में क्रिसमस केक मिक्चिरिंग सेरेमनी आयोजित की गई जिसमें क्रिसमस के मौके पर बनाये जाने वाले प्लम केक की मिक्चिरिंग की गई। इस मौके पर होटल के जीएम गौतम वली ने कहा कि क्रिसमस पर्व को लेकर होटल में तैयारियां शुरू हो गई है। जिसके तहत क्रिसमस केक बनाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया व अपने हाथों से केक के बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की वाइन, ड्राइ फ्रूुट, जुूस आदि एक बड़े बर्तन में डाले गये व उसके बाद उसे अतिथियों के हाथों मिक्स किया गया। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर से केक बनाने की तैयारी की जायेगी व विभिन्न प्रकार के प्लम केक स्थानीय लोगों, पर्यटकों के लिए तैयार हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि क्रिसमस से नये साल का सीजन शुरू हो जायेगा इस बार उम्मीद है कि पर्यटक बड़ी संख्या में मसूरी के दो सौ साल पूरे होने पर मसूरी आयेंगे। इस मौके पर अग्रेंजी लेखक गणेश सैली ने कहा कि यह यूरोप की परंपरा है और मसूरी में ब्रिटिश काल से यह परंपरा सवॉय होटल आयोजित करता आ रहा है जिसे सौ साल से अधिक हो गये और आज भी यह परंपरा कायम है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस के लिए यह केक तैयार किया जाता है जिसका अलग ही स्वाद होता है। इस मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।