चिन्यालीसौड़ खालसी माड़ मोटर मार्ग का हुआ लोकार्पण, विधायक केदार रावत का जनता ने किया धन्यवाद।
1 min read
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : चिन्यालीसौड़ के खालसी माड़ मोटर मार्ग का लोगों का लंबा इंतजार आज खत्म हो गया है, खालसी माड़ मोटर मार्ग का आज विधायक यमुनोत्री केदार सिंह रावत ने उद्घाटन कर दिया है और आवाजाही शुरू कर दी है,
बता दें कि मोटर मार्ग की मांग कई वर्षों से चली आ रही जनता की मांग को पूरा करते हुए खालसी माड मोटर मार्ग का उद्घाटन आज यमुनोत्री विधायक ने कर दिया है, खालसी माड सड़क मार्ग उद्घाटन से पूर्व ग्रामीणों विधायक केदार का स्वागत किया और विधायक ने लोगों का धन्यवाद किया।
यमुनोत्री विधायक केदार रावत ने बताया कि वह सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को जन जन तक पंहुचाने का काम कर रहे हैं। विधायक ने विजली पानी सड़क को अपनी प्राथमिकता बताई,
विधायक केदार ने बताया कि यमुनोत्री विधान सभा में अभी तक 42 -नई सड़के स्वीकृत करवाई जिनमे कई सड़को पर कटिंग चल रही कई सड़के बनकर तैयार भी हो गई साथ ही 40-सड़कों का डामरीकरण भी करवाया इस अवसर भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रीय गणमान्य मौजूद रहे।