मुख्य विकास अधिकारी ने न्याय पंचायत तियां के ग्रामीणों की सुनी समस्या।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने विकास खंड नौगाँव के तियाँ गांव में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। तथा हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने दुग्ध समिति द्वारा मुख्यमंत्री पलायन योजना के अंतर्गत स्थापित गौशाला/ डेयरी का भी स्थलीय निरीक्षण किया। तथा दुग्ध समिति व महिला स्वयं सहायता समूह के साथ संवाद किया। इस दौरान पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की। मुख्य विकास अधिकारी ने गांव में विकासात्मक कार्यों यथा मनरेगा, विधायक निधि तथा राज्य वित्त के कार्यों का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान पशु चिकित्साधिकारी मोनिका गोयल, दुग्ध समिति अध्यक्ष जय प्रकाश थपलियाल, विपिन थपलियाल सहित जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीण उपस्थित रहे।