ग्राम प्रधान ने चामासारी गांव को सेनेटाइज किया।
मसूरी : मसूरी से लगे चामासारी गांव में ग्राम प्रधान संघ न्याय पंचायत सरोना के अध्यक्ष नरेंद्र मेलवान ने पूरे चामासारी गांव को सेनेटाइज किया। इस दौरान पूरे गांव में गांव के वार्ड सदस्यों के साथ मिलकर गांव में सोडियम हाईपो क्लोराइड का छिड़काव किया ताकि कोरोना वायरस का असर न हो वहीं ग्रामीणों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी। प्रधान संघ अध्यक्ष नरेंद्र मेेलवान ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सभी सहयोग कर रहे हैं तथा ग्रामीण भी दिये गये निर्देशों का पालन कर रहे हैं। चामासारी ग्राम सभा के उप प्रधान व वार्ड सदस्य जिस तरह सहयोग कर रहे हैं वह धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व गा्रम सभा में ग्रामीणों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए गये थे। व जरूरत मंदों को राशन भी वितरित किया था। उन्होंने यह भी कहा कि न्याय पंचायत सरोनस के सभी गांवों को सेनेटाइज किया जायेगा व जरूरतमंदों के लिए राशन की व्यवस्था की जायेगी।