सीडीओ ने किया प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का निरीक्षण।
1 min readहल्द्वानी : मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी (IAS) नैनीताल द्वारा हल्द्वानी स्थित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र JITM skill pvt Limited का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सेंटर में hand embroidering का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा था। निरीक्षण के समय सेंटर के जनरल मैनेजर अभय प्रताप सिंह, पीओपी सगुन राजपूत और रोबिन कुमार आदिउपस्थित रहे। trainees की उपस्थिति मे 23 अभ्यर्थी उपस्थित पाये गए। जनरल मैनेजर द्वारा अवगत कराया गया कि अभ्यर्थियों की कोरोना के कारण को दो पाली में कराया जा रहा है । इस केंद्र से माह सितंबर2017 से वर्तमान तक कुल 15 बैच पासआउट हो चुके है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला सेवायोजन अधिकारी नैनीताल को निर्देश दिए गए कि पास आउट अभ्यर्थियों का निरीक्षण कर रोजगार स्वरोजगार में लगे अभ्यर्थियों की जानकारी प्राप्त करें। सेंटर द्वारा आधार बेस अटेंडेंस रिपोर्ट नहीं प्रोवाइड की जा रही है, इस व्यवस्था मे सुधार लाने एवम प्रशिक्षिण को प्रभावी बनानें के निर्देश की अपेक्षा की गई। निरीक्षण के समय ज़िला सेवायोजन नैनीताल से प्रतिनिधि नवीन शर्मा आदि उपस्थित रहे।