BJP प्रत्याशी सहित अन्य 45के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आचार संहिता के उल्लंघन मे हुआ मुकदमा दर्ज।
1 min read
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : राजनैतिक दल भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी सुरेश चौहान व उनके 40-50 समर्थकों के विरुद्ध धारा -144 के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज की गयी है! यह जानकारी गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर चतर सिंह चौहान ने दी है! उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अपराह्न समय में एफएस ( उड़न दस्ता) जी2 ने सुरेश चौहान व उनके अज्ञात 40-50 समर्थकों को देवीधार से उत्तर काशी के मध्य जगह-जगह पर भीड़ एकत्रित करते हुए पाया जबकि जनपद क्षेतान्तर्गत धारा 144 लागू है! एफ एस जी2 द्वारा सम्बन्धितो के विरुद्ध धारा-144 के उल्लंघन पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।