December 22, 2024

News India Group

Daily News Of India

कैबिनेट मंत्री जोशी ने सीएम तीरथ से की मुलाकात, हुई चर्चा।

देहरादून : मंगलवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने विधानसभा में अधिकारियों से बैठक के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर सैन्यधाम हेतु प्रस्तावित भूमि को तत्काल सैनिक कल्याण विभाग (उपनल) के नाम हस्तांतरित करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने दूरभाष पर राजस्व सचिव को पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान सैनिक कल्याण मंत्री ने अवगत कराया कि शासन द्वारा जारी एसओपी में उद्योगों के लिए सरलता नहीं बरती गयी है जबकि कोविड महामारी के इस दौर में उद्योग चलाना अति आश्वयक हो गये हैं। मुख्यमंत्री ने दूरभाष पर मुख्य सचिव को इस हेतु पुन एसओपी जारी करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *