कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कोविड टीकाकरण केंद्रों का किया निरीक्षण।
देहरादून : कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने आज चंद्रोटी, गढ़ी कैंट, सालावाला एवं गजियावाला में कोविड टीकाकरण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और टीकाकरण हेतु पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीन सबसे कारगर हथियार है। उन्होंने उपस्थित लोगों को दूसरे लोगों को भी टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करने की अपील की। साथ ही, उन्होंने क्षेत्रवासियो से कहा कि कोरोनाकाल के इस विषम दौर में सरकार जनता के साथ खड़ी है और उनका जनता की हरसंभव मदद का प्रयास जारी है।
इस अवसर पर ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, प्रधान सीता देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, किरण, विष्णु गुप्ता, देवेंद्र पाल सिंह, पार्षद भूपेन्द्र कथैत, बसंत भट्ट, आशीष रावत, राहुल रावत, आदि मौजूद रहे।