July 27, 2025

News India Group

Daily News Of India

गंगोत्री विधानसभा में भाजपा का मंथन, नेताओं में अब प्रत्याशी को लेकर भागदौड़।

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : भारतीय जनता पार्टी की गंगोत्री विधानसभा की एक महत्त्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में बीजेपी प्रदेश संगठन से प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार मुख्य अतिथि /वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
बीजेपी पूरी तरह से अब चुनावी मोड में आ चुकी है। इसी परिपेक्ष्य में बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी राज्य की 70 विधानसभाओं में चुनावी बैठकों का आयोजन कर रही है।
गंगोत्री विधानसभा में 186 बूथ व लगभग 84 हजार मतदाता हैं। जिनमे 41 हजार महिलाएं व 43 हजार पुरुष मतदाता हैं।।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और संगठन कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने में लगे हुये हैं, बतादें कि गंगोत्री में पूर्व विधायक गोपाल रावत के अचानक निधन के बाद पार्टी के पास जिताऊ प्रत्याशी की कमी खल रही है तो पार्टी अंदर खाने पार्टी प्रत्याशी को लेकर भी मंथन कर रही है।
गंगोत्री विधानसभा प्रदेश की राजनीति के लिये अपनी महत्वपूर्ण भूमिका रखती है बतातें हैं कि जिस दल का विधायक गंगोत्री से चुनकर जाता है राज्य में उसी दल की सरकार होती है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि आखिर पार्टी कौन से नेता पर अपना दाव खेलती है यह देगना बड़ा दिलचस्प होगा।


भाजपा की इस अहम बैठक में गंगोत्री विधानसभा के प्रभारी जगत सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, महामंत्री हरीश डंगवाल, मंडल अध्यक्ष देहराज बिष्ट, सूरत गुसाईं, धीरेंद्र रावत, दिनेश रावत, अजितपाल, जगमोहन रावत, चंदन पंवार, मुरारीलाल भट्ट, विक्रम रावत, विजयबहादुर रावत, सुरेश चौहान, सुरेंद्र पंवार, बुद्धि सिंह पंवार, पवन नौटियाल, जयबीर चौहान, महाबीर नेगी, नागेंद्र, पवन नौटियाल, संतोषी, गौतम विजयपाल मखलोग, सुधा गुप्ता, प्रमुख विनीता रावत, चंद्रा नेगी, ललिता सेमवाल, अनिता खंकरियाल, राम मोहन,
नरेश रावत, नवनीत डबराल, उषा भट्ट, भवानी देवी, श्रीमती मनोज, भटवान , कृष्णा , सोबन राणा, सोबन लाल , दलबीर नेगी , कन्हैया रमोला, प्रताप राणा, मनोज रावत, नत्थी सिंह,  जलमा राणा, सरिता पडियार आदि भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

6 thoughts on “गंगोत्री विधानसभा में भाजपा का मंथन, नेताओं में अब प्रत्याशी को लेकर भागदौड़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *