July 6, 2025

News India Group

Daily News Of India

BJP महानगर अध्यक्ष भट्ट ने अभिकर्ताओं को मतगणना के लिए दी आवश्यक जानकारी।

देहरादून : बुधवार को देहरादून के एक होटल में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं गणना अभिकर्ताओं को मतगणना के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में मसूरी से भाजपा प्रत्याशी एवं सरकार में मंत्री गणेश जोशी ने सभी गणना अभिकर्ताओं से आग्रह किया कि सभी अभिकर्ता ससमय मतगणना स्थल पर पहुंचे।


भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने भी सभी अभिकर्ताओं को मतगणना के लिए आवश्यक जानकारी दी। इस अवसर पर भाजपा नेता एवं मसूरी के प्रभारी रवीन्द्र कटारिया, पूनम नौटियाल ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। बैठक में भाजपा नेता राजीव गुरुंग, विष्णु प्रसाद गुप्ता, आरएस परिहार, डा0 ओपी कुलश्रेष्ठ, सुरेन्द्र राणा, दीपक पुण्डीर, अंकित जोशी, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, संजय नौटियाल, नन्दनी शर्मा, कमल थापा, योगेश, चुन्नी लाल, सुन्दर सिंह कोठाल, सत्येन्द्र नाथ, ज्योति कोटिया, संध्या थापा, अरुणा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *