December 22, 2024

News India Group

Daily News Of India

हरेला पर भाजपा ने किया बूथ स्तर पर वृक्षारोपण।

देहरादून : हरेला पर्व के अवसर पर भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आज रानीपोखरी मण्डल के बड़ासी शक्ति केंद्र के बूथ संख्या 01 सोडा सरोली बूथ पर वृक्षारोपण किया। पार्टी द्वारा हरेला को व्यापक रूप से पूरे सप्ताह भर बूथ स्तर पर प्रत्येक बूथ पर मनाने की योजना बनाई गई है ।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरेला प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन का पर्व है। जल संरक्षण और संवर्द्धन के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि वह प्रकृति के सरंक्षण मे जुट जाए।

कार्यक्रम में ऋषिकेश जिला अध्यक्ष रविन्द्र राणा, प्रभारी नलिन भट्ट, प्रदेश कार्यसमित सदस्य दलीप कंडारी, मण्डल अध्यक्ष अरूण शर्मा,सुभाष बर्थवाल,महिला मोर्चा की जिला महामंत्री गीतांजलि रावत, मंडल महामंत्री सुमेधा पुरोहित, ब्लॉक प्रमुख ममता देवी सहित अनेकों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
हरिद्वार में कनखल मण्डल के बूथ संख्या 106 पर महामंत्री अजय कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण किया।
इस अवसर पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल सहित कई कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।