सड़क ,शिक्षा,रोजगार और स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर होगा विधानसभा चुनाव।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : उत्तराखंड में विधानसभा के चुनाव का ऐलान हो रखा है और चुनाव होने को कुछ ही समय अब बाकी है, विधानसभा चुनाव को लेकर हमने सोशल मीडिया पर एक सर्वे चलाया और लोगों से जानने की कोशिश की कि इस बार विधानसभा का चुनावी मुद्दा क्या होगा तो अधिकतर लोगों ने स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे पर अधिक जोर दिया। हमने जनपद उत्तरकाशी मे लोगों से राय ली तो लोग सरकारों से नाराज दिखे कुछ लोगों ने बताया यहां अस्पताल तो हैं लेकिन डाक्टर नहीं, कुछ लोगों ने बताया कि जनपद में कही ऐसे क्षेत्र हैं जहां बिजली पानी सड़क की सुविधा नहीं है दूसरी ओर कृषि से जुड़े लोगों ने बताया कि कृषि के क्षेत्र में उनकी फसलों व फल सब्जी के लिये सही बाजार नहीं है। जनपद के शिक्षित युवा बतातें हैं कि यह शिक्षा और नौकरी को सरकारों ने धंधा बना दिया है बताया कि सरकार की रोजगार परख कोई ठोस नीति नहीं है।
अब आप समझ रहे होंगे कि लोग ऐसा क्यों कह रहे हैं तो इसका सीधा कारण है कि सरकार बैठे कर्ताधर्ता पहाड़ के ऐवज में कोई ठोस कदम नहीं उठातें हैं, उत्तरकाशी जनपद मोरी सांकरी से लेकर यमुनोत्री गंगोत्री और नैनबाग तक फैला हुआ है जिसका क्षेत्रफल उत्तराखंड में सबसे अधिक है लेकिन कोई सुविधाजनक अस्पताल नहीं है जहां लोगों को सुविधा मिल सके सरकार ने अस्पतालों को रेफर सेटंर बनाकर रखा हुआ है, अब हम यदि अन्य सुविधाओं की बात करें तो सबसे खस्ता हाल सड़कों के हैं जहां सड़के सरकारों विभागों और ठेकेदारों के लिये दुधारू गाय का काम कर रही है।
उत्तराखंड राज्य अब 22वर्ष का हो गया लेकिन यहां पहाडो़ की दशा और दिशा बहुत खराब है सरकारी विधालयों में शिक्षक नहीं हैं तो कैसे विकास का सपना सार्थक हो सकता है? लोगों के अंदर पूर्ववर्तिता और वर्तमान सरकारों के खिलाफ गुस्सा जरूर है और अपने ऐजेडें में पहाड़ के मूलभूत विकास को दर्ज करने की बात उठा रहे हैं।