November 12, 2024

News India Group

Daily News Of India

जायका स्वायत्त सहकारिता की वार्षिक आम सभा बैठक हुई संपन्न, बिजनेसप्लान का किया गया प्रस्तुतीकरण।

1 min read

देहरादून : बुधवार को माल देवता में जायका स्वायत्त सहकारिता की वार्षिक आम सभा बैठक का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी एवं विशिष्ट अतिथि उप प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता सहकारिता की अध्यक्ष सुशीला देवी द्वारा की गई। जायका परियोजना से एमएस अनीता लिंगवाल द्वारा वर्ष 2020-21 में किये गये कार्यो एवं बिजनेसप्लान का प्रस्तुतीकरण किया गया। साथ ही क्षेत्रीय समन्वयक बीना बंधानी द्वारा स्वंय सहायतासमूह के बिजनेसप्लान का प्रस्तुतीकरण किया गया।

इस अवसर पर वर्ष 2020-21 में आजीविका संवर्धन गतिविधियों में विभिन्न समूहों एवं व्यक्तिगत रूप से किये गये उत्कृष्ट कार्यो से सम्बंधित समूहों एवं महिलाओं को पुरस्क्त भी किया गया। उक्त आयोजन के दौरान हिमांचल प्रदेश से शैक्षणिक भ्रमण पर  आये जायका परियोजना से सम्बन्धित वन समितियों के अध्यक्ष स्वंय सहायता समूहो व परियोजना के कार्यक्रम समन्चयक भी उपस्थित रहे। उनके द्वारा उत्तराखण्ड में जायका परियोजना के अन्तर्गत किये गये कार्यो की जानकारी ली गई।

मुख्य अतिथि द्वारा सहकारिता के कार्यो की सराहना की गई व उन्हे आश्वाश्न दिया गया कि भविष्य में सहकारिता को जो भी सहयोग चाहिए होगा, उसे पूरा करने का प्रयासकियाजायेगा। स्वंय सहायतासमूह की महिलाओं के द्वाराअपनेविचार एंव अनुभव व्यक्त किए गये। इस अवसर पर 28 स्वंय सहायता समूहो के 200 सदस्यों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय समन्वयक भारत गैरोला द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय समन्वयक सन्दीप डिमरी, सहकारिता समन्वयक रविन्द्र भण्डारी एंव सुधा सस्ंथा के प्रतिनिधि यशपाल नेगी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *