भाजपा ने किया, अंकिता प्रकरण में सीबीआई जांच की घोषणा का स्वागत, जताया सीएम का आभार!*
भाजपा सरकार के लिए जनभावना और जनविश्वास से बढ़कर कुछ नहीं: चमोली
भाजपा ने मुख्यमंत्री धामी द्वारा अंकिता प्रकरण में सीबीआई जांच की घोषणा का स्वागत किया है। वरिष्ठ विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री विनोद चमोली ने कहा, सीएम ने जनता से किए वादे अनुशार पीड़ित परिवार की मंशा और जनभावना का सम्मान करते हुए सीबीआई जांच की अनुशंसा की है। क्योंकि जिस तरह विगत कई दिनों से सोशल मीडिया में आए तमाम ऑडियो वीडियो के आधार पर प्रदेश में भ्रम और अराजकता का माहौल खड़ा करने के प्रयास किया जा रहे थे। उसके मद्देनजर, राज्य में फैलाए आशंका के कुहासे को छंटाने और पीड़ित परिवार के विश्वास को कायम रखने के लिए इस जांच का निर्णय लिया गया है। लिहाजा अब इस मुद्दे को लेकर सभी राजनैतिक एवं सामाजिक पक्षों को जांच प्रक्रिया का सम्मान करते हुए अनावश्यक टीका टिप्पणी से बचना चाहिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने जनता से पीड़ित परिवार अनुशार निर्णय लेने के वादे को पूरा किया है। वहीं पुनः स्पष्ट किया है कि भाजपा सरकार और संगठन के लिए जनता की भावना और विश्वास से बढ़कर कुछ नहीं है।

Thanks for the informative post. The details about Udise plus and education data in this site