कृषि मंत्री गणेश जोशी ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट, इन विषयों पर हुई वार्ता।
देहरादून : प्रदेष के कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को देहरादून राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह से शिष्टाचार भेंट की।
मुलाकात के दौरान मंत्री ने राज्यपाल को अपने जर्मनी, फ्रासं एवं स्वीट्जरलैंड दौरे की जानकारी दी और उत्तराखण्ड में जैविक खेती को कैसे आधुनिक तरीकों से किया जा सकता है, इस विषय पर अवगत कराया।
राज्यपाल ने कृषि मंत्री को ऐरोमेटिक प्लांट, नेचुरल फार्मिग, हनी रैवुलेशन, आर्गनिंग फार्मिंग के क्षेत्र में कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड प्राकृतिक तौर पर हनी रैवुलेशन और आर्गनिंग फार्मिंग का हब है और यहां ऐरोमेटिक विकास भी हो सकता है। इंटरनेशनल ऐयर ऑफ मिलट्स 2023 के लिए भी उत्तराखण्ड की तैयारियों से मंत्री ने राज्यपाल को अवगत कराया। इस दौरान मंत्री ने राज्यपाल को अवगत कराया कि कृषि विभाग गढ़वाल एवं कुमाऊं में किसान संवाद कार्यक्रम आयोजित करेगा, ताकि विकासखण्ड स्तर तक के किसानों को केन्द्र एवं राज्य की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके। इस विषयक राज्यपाल ने भी कृषि मंत्री को कई सुझाव दिये।
मंत्री जोशी ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि वह सैन्यधाम निर्माण स्थल का निरीक्षण करें। राज्यपाल ने सैन्यधाम निरीक्षण की सहमति दी है। जल्द ही वह सैन्यधाम निर्माण स्थल जाऐंगे।
मंत्री गणेश जोशी ने राज्यपाल को सरखेत में बादल फटने से उत्पन्न स्थिति के बारे में भी अवगत कराया। मंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है।

The way you connected these seemingly unrelated ideas is brilliant and opened up entirely new possibilities for me. I’ve already started exploring some of the intersections you mentioned. This kind of interdisciplinary thinking is exactly what we need more of.