October 24, 2025

News India Group

Daily News Of India

“अग्निवीर भर्ती: उत्तराखंड सरकार ने निशुल्क प्रशिक्षण के मानक तय किए”

1 min read

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर खेल विभाग ने भर्ती से पहले प्रशिक्षण देने की एसओपी तैयार की है। प्रशिक्षण का मकसद युवाओं को अग्निवीर भर्ती के लिए तैयार करना है, जिससे वह सेना में अपना करियर बना सकें।

अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) तैयार कर ली है। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को सेना में भर्ती के लिए बेहतर मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराना है।

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देने की मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) खेल विभाग ने तैयार कर ली है। विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए युवाओं के हाईस्कूल में 45 प्रतिशत या उससे अधिक अंक के साथ राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।

राज्य युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग ने इस योजना के मानक तय किए हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओं को शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा की तैयारी, अनुशासन और व्यक्तित्व विकास से जुड़ी विशेष कक्षाएँ दी जाएंगी।

प्रशिक्षण केंद्रों का चयन जिलों के युवा प्रशिक्षण केंद्रों और सरकारी खेल स्टेडियमों में किया जाएगा। योग्य प्रशिक्षकों की देखरेख में युवाओं को 6 से 8 सप्ताह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

सरकारी अधिकारियों के अनुसार, “यह पहल न केवल युवाओं के रोजगार अवसर बढ़ाएगी, बल्कि प्रदेश में अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना को भी मजबूत करेगी।”

जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
विभाग जल्द ही इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया और प्रशिक्षण केंद्रों की सूची जारी करेगा। युवा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट और जिला कार्यालयों के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *