July 27, 2025

News India Group

Daily News Of India

हर्षिल क्षेत्र में प्रशासन आयोजित करेगा बॉर्डर विकास उत्सव, रूप रेखा तैयार।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : डी0एम0 उत्तरकाशी एवं एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा हर्षिल में आयोजित होने वाली बॉर्डर विकास उत्सव की तैयारियों को लेकर सभी विभागों के साथ समन्वय बैठक का किया गया आयोजन।

मेले की तैयारियों की अंतिम रूप-रेखा तैयार कर उत्सव आयोजित करने के दिये गए दिशा निर्देश।

सीमांत जनपदों में वहां की संस्कृति, परम्परा,विकास और अपनत्व को पुनर्जीवित व ऐसे क्षेत्रों में पुलिस की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस वर्ष से उत्तराखंड पुलिस द्वारा ऐसे जनपदों में “बॉर्डर विकास उत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। यह उत्सव दिनांक 17 और 18 अक्टूबर 2021 को उत्तरकाशी के खूबरसूरत पर्यटन स्थल हर्षिल में भी इस उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए शासन,प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है। इन्ही तैयारियों को धरातल पर उतारने के लिए को उत्सव के आयोजन से पूर्व मयूर दीक्षित जिलाधिकारी उत्तरकाशी व मणिकांत मिश्रा,पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने जिला सभागार उत्तरकाशी में विभिन्न विभागों जैसे ITBP, पर्यटन विभाग, उद्यान विभाग,कृषि विभाग,पुलिस,SDRF, NIM, आपदा प्रबंधन आदि के समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी को मेले के आयोजन से सम्बंधित आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उत्सव से संबंधित सभी तैयारियों की अंतिम रूप-रेखा तैयार करते हुए उसके अनुरूप मेले का आयोजन करने को सभी अधिकारीयों को निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *