November 26, 2025

News India Group

Daily News Of India

संक्राति व पहले सोमवार पर बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक किया।

मसूरी : सावन के पहले सोमवार व संक्राति के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया व परिवार की कुशलता की कामना की। इस मौके पर सनातन धर्म मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, बड़ामोड दुर्गा मदिर आदि अन्य मंदिरों में सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया व परिवार की खुशहाली की कामना की। इसी कड़ी में कार्ट मेकंजी रोड स्थित भगवान नाग देवता के मंदिर में भी श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा रहा जहां पर पूजा अर्चना के साथ ही श्रद्धालुओं ने नाग देवता व शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक किया। मदिर में पूजा अर्चना के साथ ही प्रसाद वितरित किया गया। वहीं बडा मोड दुर्गा मंदिर मे भंडारे का आयोजन किया गया।