April 8, 2025

News India Group

Daily News Of India

महाशिव रात्रि के उपलक्ष में भंडारे का आयोेजन किया।

मसूरी। महाशिव रात्रि के मौके पर मसूरी व आस पास कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मालरोड पर कुलड़ी पुलिस चौकी व सिरड़ी के साईं बाबा के मंदिर के समीप महाशिव रात्रि के मौके पर भंडारे का आयोेजन किया गया जिसमें भारी बरसात के बावजूद लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि एसोसिएशन ने महाशिव रात्रि के मौके पर भंडारे का आयोजन किया है, जिसमें बरसात के बाद भी बड़ी संख्या में लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। उन्होेने कहाकि एसोसिएशन की ओर से भंडारा लगाया गया है जिसमें एसोसिएशन के सदस्यों ने भी बढचढ कर प्रतिभाग किया व सेवा की। इस मौके पर रजत अग्रवााल के साथ ही महामंत्री जगजीत कुकरेजा, सतीश ढौडियाल, शिव अरोड़ा, राजीव अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद इसी के साथ ही शिव सांई समिति ने शिव मंदिर इंदिरा कालोनी कैंपटी रोड़ पर भी महाशिव रात्रि के अवसर पर भंडारे का आयोेजन किया गया जहां स्थनीय लोगों सहित पर्यटकों ने भी भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

बजरंग दल ने कचहरी प्रांगण में महाशिव रात्रि के मौके पर भंडारा किया।
मसूरी बजरंग दल ने कचहरी स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर परिसर में महाशिव रात्रि के मौके पर भंडारे का आयोजन किया। जिसमें कोतवाल संतोष कुंवर सहित बड़ी संख्या में कचहरी परिसर व आसपास के लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष संदीप सिंह, उपाध्यक्ष सचित चौहान, शैलेंद्र, सत्संग प्रमुख दीपक राठी, प्रमोद रावत, आदर्श शर्मा, गिरीश शाह, सहित कार्यकर्ता व राम भक्त मौजूद रहे।