मसूरी – फिर चला अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर।

मसूरी : उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में नगर पालिका के संयुक्त तत्वाधान में लंढौर बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला। जिसके तहत अधिकतर अतिक्रमण कारियों ने स्वयं अपने अतिक्रमण हटा दिए। एसडीएम से सख्ती दिखाते हुए वर्षों पुराने अतिक्रमण को ध्वस्त किया व चेताया कि दुबारा कहीं पर भी अतिक्रमण बर्दास्त नहीं किया जायेगा अगर दुबारा अतिक्रमण होगा तो संबंधित विभाग का अधिकारी जिम्मेदार होगा।
उप जिलाधिकारी नरेश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में एक बार फिर अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा चल पड़ा लंढोर बाजार में अतिक्रमण के दौरान हवा घर पर कब्जा करने वाले, रोड पर सब्जी बेचने वाले, सहित अन्य अतिक्रमण पर प्रशासन के बुलडोजर ने पीला पंजा मार दुकानें ध्वस्त की। गुरुद्वारा चैक पर डांडी हाउस को भी ध्वस्त कर दिया गया जहां पर अंग्रेजों के जमाने में डांडी से मजदूरों द्वारा अंग्रेजों को गंतव्य तक पहुंचाया जाता था मालूम हो कि प्रशासन द्वारा लगातार अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही की जा रही है और सरकारी संपत्ति पर काबिज अतिक्रमणकारियों से कब्जा हटाया जा रहा है जिसकी शहरवासी काफी प्रशंसा कर रहे हैं। और उप जिलाअधिकारी द्वारा की जा रही कार्रवाई से संतुष्ट होकर प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी नरेश चंद्र दुर्गापाल ने बताया कि हवाघर शौचालय और कूड़ा घरों पर काबिज अतिक्रमणकारियों से सरकारी संपत्ति है पर अवैध कब्जा हटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण की कार्रवाई लगातार 15 दिनों तक जारी रहेगी और सरकारी संपत्ति को से कब्जा हटाया जाएगा उन्होंने कहा कि आज लन्ढौर क्षेत्र में अतिक्रमण की कार्रवाई की गई है इसके बाद माल रोड और अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमण को हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मसूरी की सड़क के सक्रिय होने के कारण लगातार जाम की स्थिति बनी रहती थी जिसको लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। उप जिला अधिकारी ने बताया कि कुछ अतिक्रमणकारियों को थोड़ा समय दिया गया है कि वे स्वयं अपनी दुकान हटा ले अन्यथा प्रशासन द्वारा दुकानों को ध्वस्त कर दिया जाएगा जिसका सारा खर्चा अतिक्रमणकारियों को उठाना होगा। प्रशासन व पालिका की टीम ने अपर मालरोड लंढौर रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की व महाराजा अग्रसेन पार्क पर पहले एक मैकेनिक का अतिक्रमण ध्वस्त किया व उसके बाद लंढौर बाजार में अतिक्रमण हटाया।
इस मौके पर एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका यूडी तिवाड़ी, पालिका कार्यालय अधीक्षक महावीर सिंह राणा, नायब तहसीलदार भौपाल सिंह चैहान, पालिका अभियंता रमेश बिष्ट, कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा, एसएसआई गुमान सिंह नेगी सहित पुलिस बल व पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे। इस मौके पर कई दुकानदारों ने नगर पालिका की रसीदें दिखाई कि वह वर्षो से पालिका को किराया दे रहे हैं जिस पर एसडीएम ने उनकी एक नहीं सुनी।