April 30, 2025

News India Group

Daily News Of India

भारी बारिश से आवासीय नवनिर्मित मकान को बढा खतरा, राजस्व विभाग पर अनदेखी का आरोप।

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : तहसील बड़कोट के अंतर्गत ग्राम तियां थौलदार में तोलाराम बहुगुणा के आवासीय मकान में इतना मलवा आया कि मलवा सीधे घर के अन्दर घुस गया, पानी के भहाव ने मकान की सुरक्षा दीवारों को क्षतिग्रस्त कर दिया, तोलाराम बहुगुणा के पुत्र प्रविन बहुगुणा ने राजस्व विभाग पर आरोप लगाया कि राजस्व पटवारी तियां क्षेत्र में जब मौका मुआइना करने आया तो कही बार बोलने के बाद भी पटवारी ने अनदेखी कर टाल दिया, यह कोई मामुली आपदा नहीं थी और नहीं मामुली नुकसान का जिसका आंकलन राजस्व विभाग ने करना उचित नहीं समझा। बहुगुणा ने बताया कि अब यदि कभी फिर से हल्की भी बारिश होती है तो यहां बडा नुकसान हो सकता है जिसकी जवाबदेही राजस्व विभाग लेगा ऐसा आरोप अब वहां के स्थानिय लोग लगा रहे हैं। यह मामला 5जुलाई की रात का है जब समुची यमुना घाटी में बारिश तबाही मचाई और करोडो़ का नुकसान हुआ। तोलाराम बहुगुणा ने राजस्व विभाग आवासीय मकान का मुआईना करने की मांग उठाई है और उचित प्रबधं की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *