निर्दलीय डोभाल को दिया राष्ट्रीय पार्टीयों ने समर्थन, डोभाल ने जताया आभार।

उत्तरकाशी : यमुनोत्री विधानसभा के निर्दलीय विधायक प्रत्याशी संजय डोभाल को यमुना घाटी के गीठ पट्टी से कांग्रेस के अनेकों कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़कर संजय डोभाल को अपना समर्थन दिया। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का पलायन निरंतर जारी है आज संजय डोभाल के समर्थन में अजवीन पंवार जी ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संजय डोभाल की टीम में ज्वाइन करवाया। यमुनोत्री का मुकाबला धीरे धीरे एक तरफा होता जा रहा है दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के कार्यकर्ता एवं समर्थक निर्दलीय प्रत्याशी को अपना समर्थन देते जा रहे हैं। वही आज संजय डोभाल ने ग्योनेटी से अपना जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया
ग्योनेटी के बाद ओल्या, कल्याणी आदि ग्राम सभाओं में डोभाल ने जनसंपर्क किया तत्पश्चात डोभाल ए ब्रहमखाल क्षेत्र में जनसम्पर्क किया। दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने पर संजय डोभाल ने कहा की जनता के अपार प्यार एवं समर्थन से मैं अभीभूत हूं और यमुनोत्री विधानसभा की जनता को आश्वासन देता हूं कि आपके अपार प्यार एवं स्नेह के लिए मैं आपका आजीवन ऋणी रहूंगा। साथ यह भी कहा कि विधायक बनने के बाद यमुनोत्री विधानसभा में विकास की एक नई गाथा लिखने का काम आप सभी के नेतृत्व में किया जाएगा कांग्रेस पार्टी से संजय डोभाल को समर्थन देने में श्री रमेश गुप्ता, आलोक उनियाल, जितेन्द, अजित, सुनिल, चन्द्रमोहन, कुलदीप, नरेश सहित इनकी पुरी टीम ने कांग्रेस छोडकर संजय डोभाल को अपना समर्थन दिया। वहीं दूसरी ओर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष उत्तरकाशी परशुराम जगूडी ने भी संजय डोभाल को अपना समर्थन दिया। संजय डोभाल का कुनबा बढाने में अजवीन पंवार का अहम योगदान माना जा रहा है। आपको बता दें कि अजवीन पंवार की गीठ पट्टी में अच्छी पैठ है जिस कारण उनके नेतृत्व में दूसरे दलों को छोड़कर संजय डोभाल को गीठ से लोग अपना समर्थन दे रहे हैं।