मतदाता दिवस निबंध प्रतियोगिता में मसूरी गर्ल्स की खुशी ने किया दूसरा स्थान हासिल।

मसूरी : मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज की कक्षा 11 की छात्रा खुशी ने मतदाता दिवस पर जिला स्तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है।
मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या अनीता डबराल ने बताया कि 12 राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज की छात्रा खुशी ने जिले में दूसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का परिणाम आने पर खुशी को देहरादून जिला निर्वाचन कार्यालय में दूसरे स्थान के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। खुशी को दूसरा स्थान मिलने पर प्रधानाचार्या अनीता डबराल ने बधाई दी है व कहा कि उन्होंने दूसरा स्थान पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।