मसूरी – मौसम ने ली करवट, बारिश होने से बढ़ी कड़ाके की ठंड।
मसूरी : पर्यटन नगरी में दूसरे दिन भी लगातार बारिश होती रही जिस कारण कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है इसके साथ ही बर्फबारी की संभावनाएं भी बढ़ गई है। लगातार बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हो गया है व बाजार से रौनक गायब हो गई है।
बुधवार को भी मौसम खराब रहा व सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और दोपहर बाद बारिश ने मौसम में और अधिक ठंडक पैदा कर दी है। लोग अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचाव कर रहे हैं वही पर्यटक भी बर्फबारी की आस लगाए मसूरी में टिके हुए हैं। मौसम विभाग ने भी पहाड़ी क्षेत्रों पर बर्फबारी की संभावनाएं व्यक्त की है जिसको लेकर स्थानीय लोगों और पर्यटक को में बर्फबारी को लेकर उम्मीद जगी है और आशा की जा रही है कि बहुत जल्द ही मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी होगी। पानीपत से आई पर्यटक शिप्रा ने मसूरी के मौसम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें बर्फबारी का इंतजार है और वही यहां कर काफी खुश है क्यों कि यहां पर काफी ठंड पड़ रही है और ठंड का आनंद लेने का मजा अलग ही है। ऋषिकेश से आए पर्यटक निमित्त नेहरा ने कहा कि उन्हें मसूरी आ कर बहुत अच्छा लगा है और बर्फबारी का वह इंतजार कर रहे हैं साथ ही मसूरी की आसपास की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी की खबर है जिससे वे खासे उत्साहित है। वहीं स्थानीय लोग घरों में ही बैठकर दिन काट रहे हैं व केवल जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं।