राज्य निर्माण आंदोलनकारीयों ने पेन्शन बढोतरी को लेकर राज्य सरकार का धन्यवाद किया, भाजपा नेता लक्ष्मण भंडारी की भी हुई पैरवी।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : प्रखडं चिन्यालीसौड़ क्षेत्र के राज्य निर्माण आंदोलनकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई, बैठक में दशगी हातड़ व बिष्ट पट्टियों के सभी राज्य आंदोलनकारी सम्मिलित हुए, बैठक में धामी सरकार द्वारा राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को पेंशन, पुनः चिन्हीकरण व पेंशन बढ़ोतरी हेतु सरकार का धन्यवाद किया तो वहीं अपनी मांगों को पूरा कराने हेतु प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भंडारी व महासचिव बीरा भंडारी का आभार व्यक्त किया गया और उनके प्रयासों की सराहना की गई।
बैठक में यमुनोत्री विधानसभा सीट से लक्ष्मण सिंह भंडारी को भाजपा से टिकट मांगे जाने की प्रबल ढंग से पैरवी की गई व प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया, वक्ताओं ने कहा कि दशगी हातड़ व भंडारस्यूं पट्टियों को ओबीसी आरक्षण दिलाने का श्रेय भी अशर्फी भण्डारी पूर्व प्रमुख व लक्ष्मण सिंह भंडारी को जाता है, अगर भाजपा लक्ष्मण सिंह भंडारी को टिकट नहीं देगी तो सभी आंदोलनकारी व ओबीसी क्षेत्र मिलकर अपने ईमानदार नेता भंडारी को हर हाल में चुनाव लड़वा कर जिताएंगे। बैठक में अध्यक्ष उत्तम सिंह पंवार, विजयपाल भंडारी, कोमल सिंह, टीका सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सियाराम रजबीर सिंह, सहित दर्जनों आंदोलनकारी मौजूद रहे।