जिला पंचायत सदस्य की मेहनत रंग लाई अब क्षेत्र में जल्द खुलेगी बैंक शाखा।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : प्रखडं नौगांव के धारी कफनौल क्षेत्र में लगातार बैंक खोलने की मांग की मांग को लेकर एक अच्छी खबर आई है खबर यह है कि न्याय पंचायत तियां क्षेत्र के लिये बैंक खोलने की मांग अब पूरी होने की उम्मीद जाग गयी है।
बतादें कि धारी कफनौल क्षेत्र के के 30से35गांव बैंक समस्या को लेकर 50किमी दूरी माप रहे हैं अब उनके लिये एक उम्मीद जागी है, अब क्षेत्र में राष्टीयकृत बैंक पंजाब नेशनल खुलने जा रहा है।
पंजाब नेशनल बैंक खूलने का सपना तब साकार हुआ जब जिला पंचायत सदस्य वार्ड डामटा कफनौल की गुहार देश की राजधानी दिल्ली तक पंहुची और कयास लगाये जा रहे थे कि बैंक खुलेगा या नहीं लेकिन अब बैंक खुलने को लेकर सही संकेत मिल रहे हैं।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विपिन थपलियाल ने पंजाब नेशनल बैंक को खोलने के लिये जमीनी स्तर पर प्रयास किये थे जो आज सफल नजर आ रहे हैं थपलियाल की दिल्ली में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से हुई मुलाकात अब राष्ट्रपकृत बैंक की तरफ बढ गयी है।
पंजाब नेशन बैंक को लेकर एक विज्ञापन छपा है जिसमें बैंक खोलने के लिये भवन की तलाश है और लोगों से आवेदन मांगे हैं अब लोगों में उम्मीद जागी है कि बैंक खुलने के वह नजदीकी पर पंहुच चुके हैं। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विपिन थपलियाल ने बताया कि वह प्रयासरत हैं और नये वर्ष पर वार्ड डामटा कफनौल को बैंक के रूप में सौगात मिलने जा रही है।