युवक मंगल दल भाटीया प्रथम, एक लाख से हुआ पुरूस्कृत।
1 min read
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : विकासखंड नौगाँव का ग्राम सभा भाटिया प्रथम को युवक मंगल दल भाटिया प्रथम को राज्य स्तरीय स्वामी विवेकानंद युवा पुरुस्कार 2021-22 चुने पर आज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलग रायपुर देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवक मंगल दल के अध्यक्ष एवं जनपद उत्तरकाशी के जिला युवा समिति के अध्यक्ष आजाद डिमरी एवं उनके दल के समस्त मौजूद युवाओं को सम्मानित कर एक लाख रुपये का चैक,प्रशस्ति पत्र एबं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया,इस मौके पर युवा कल्याण मंत्री अरविंद पांडे ,युवा कल्याण सचिव एवं निदेशक रावत आदि विभागीय उच्च अधिकारी मौजूद थे,यह सम्मान आज राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ के उद्घाटन के मौके पर राज्य के उत्कृष्ठ युवक एवं महिला मंगल दलों को मुख्य मंत्री द्वारा दिया गया।
बताया जा रहा है कि आजाद डिमरी ने इस एवार्ड के साथ अपने गांव भाटिया के साथ-साथ विकासखण्ड नौगाँव एवं जनपद उत्तरकाशी के समस्त युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रदेश स्तर पर जनपद का नाम रोशन होने पर गौरवान्वित होने की बात कही।
डिमरी ने अपने गांव के प्रधान गीता देवी, विकासखंड नौगांव के क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी लोकेंद्र नेगी, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी, प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार एवं बधाई सहित जनपद के अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम के इस मौके पर अधिकारी और गणमान्य मौजूद रहे।