मसूरी – गरीब लड़की को करवाया शादी का सामान उपलब्ध।

मसूरी : इनरव्हील क्लब ने एक गरीब लड़की की शादी का जरूरी सामान उपलब्ध कराया। इस मौके पर लड़की को शगन के साथ ही शादी का सामान भेंट किया गया।
इनरव्हील क्लब ने एक सादे कार्यक्रम में एक गरीब लड़की का सामान उपलब्ध कराया है। इस मौके पर इनरव्हील क्लब की पूर्व मंडलाध्यक्ष नीरजा पांधी ने बताया कि यह युवती गरीब परिवार की है तथा इसकी माता नहीं है व जौनपुर विकासखंड के थत्यूड़ की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि लड़की के परिजनों ने खाद्य सामग्री के लिए मना कर दिया था जिस पर अन्य सामान दिया गया। जिसमें 11 साड़ी, 9 सूट, दो कंबल, पांच शॉल, स्वेटर, ज्वैलरी, चांदी के बिछुवें, पांच सेट कमीज पेंट व स्वेटर व शूट, टीशर्ट डिनर सेट, सहित 21 सौ रूपया शगन के रूप में दिया गया है। उन्होंने कहा कि इनरव्हील क्लब गरीब लडकियों की शादी करवाता रहता है जो क्लब का सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेंक्ट है। इस मौके पर जया कर्णवाल, रश्मि कर्णवाल, अल्का जैन, रीता जैन, अनीता जैन आदि मौजूद रहे।