July 5, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – राज्य कर सहायक आयुक्त ने होटलियर्स के साथ बैठक कर समस्याओं का किया समाधान।

मसूरी : सहायक आयुक्त राज्य कर केके पांडे ने मसूरी के होटलियर्स के साथ बैठक की व राज्य कर के बारे में विस्तार से जानकारी दी व विभाग की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। वहीं कहा कि सभी लोग समय से कर व जीएसटी अपडेट व अदा करें ताकि बाद में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके।
लाइब्रेरी स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित बैठक में सहायक आयुक्त राज्य कर केके पांडे ने कहा कि जो कर दाताओं की जो समस्यायें थी उन्होंने जो बताया उनका समाधान किया गया है। इस मौके पर उन्होंने जीएसटीआर 3बी, रिटर्न, कंपोजिट सप्लाई व आईटीसी, पंजीयन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। वही अनुमन्य आईटीसी के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जीएसटी को लेकर अब कोई समस्या नहीं है लोग जागरूक हो चुके हैं और सॉफटवेयर ठीक से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी में समय समय पर संशोधन होते रहते हैं व उसका सरलीकरण जन हित में किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को समस्या है तो वह कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते है उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा।

इस मौके पर राज्य कर अधिवक्ता मोहन पेटवाल ने बताया कि आने वाले समय में जीएसटी में कई बदलाव होने हैं स्कूटनी होनी है इस संबंध में विभाग आने वाले समय में एक्शन लेगा जिसको देखते हुए होटलियर्स के साथ बैठक की गई ताकि वे इस संबध में जागरूक रहें व समय से अपने दायित्वों का निर्वहन कर विभाग का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठक टेªडर्स के साथ भी की जायेगी। क्यों कि अगर किसी को कोई समस्या है तो उसका समाधान विभाग द्वारा किया जायेगा वहीं जो सही तरीके से कर दे रहे हैं उनको परेशानी न हो व जो करों में कुछ गलत कर रहे है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी है ऐसे में पहले ही सचेत किया जा रहा है ताकि किसी को परेशानी न हो।  आने वाले समय में विभाग की ओर से कड़े कदम उठाये जाने वाले हैं ऐसे में यह बैठक महत्वपूर्ण है। यह विभाग की बहुत अच्छी पहल है ताकि एक दूसरे को समझ सकें। इस मौके पर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएन माथुर ने कहा कि 2017 में जीएसटी लागू हुआ उस समय कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी उसके बाद कोरोना आ गया जिस पर कोई विभाग से आपसी बैठक नहीं हो पायी लेकिन जो बैठक अब हुई उससे कई समस्याओं का समाधान सहायक आयुक्त ने किया व उनके सवालों का संतोष जनक उत्तर दिया है। ऐसी सकारात्मक बैठक और होनी चाहिए ताकि कर दाताओं को सही जानकारी मिल सके व वे समय से कर अदा कर सकें। इस मौके पर राज्य कर अधिकारी महेश चंद्र जोशी सहित होटल एसोसिएशन के महासचिव संजय अग्रवाल, आशीष गोयल, सुरेंद्र रावत, हर्षदा वोहरा, सहित बड़ी संख्या में होटलियर्स मौजद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *