गंगोत्री विधानसभा से चुनाव लड़ेगें कर्नल कोठियाल।
1 min read
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जनपद मुख्यालय पहुंचे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पत्रकार वार्ता आज बड़ी घोषणा की मनीष सिसोदिया ने कहा की गंगोत्री विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल होंगे। कर्नल अजय कोठियाल आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में गंगोत्री विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे पूर्व में आम आदमी पार्टी ने कर्नल अजय कोठियाल को अपनी पार्टी का मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया हुआ है। और अब कर्नल अजय कोठियाल का नाम आम आदमी पार्टी ने गंगोत्री विधानसभा महत्वपूर्ण सीट से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।तो कहीं ना कहीं यह कांग्रेस और भाजपा के लिए गंगोत्री विधानसभा से चिंता का विषय हो सकता है। वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा की कांग्रेस और भाजपा के चेहरे जो गंगोत्री विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। उनका जीवन का त्याग कर्नल अजय कोठियाल जैसा नहीं है कर्नल अजय कोठियाल ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश सेवा को दिया है। कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री विधानसभा के जन-जन के हृदय में बसे हुए हैं।
पत्रकार वार्ता में जब मनीष सिसोदिया से पूछा गया की गंगोत्री विधानसभा की तरह अन्य सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कब होगी तो उन्होंने कहा की जल्द ही हम लोग उत्तराखंड की अन्य सभी सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर देंगे।
Love this blog! The content is always so relevant and insightful, keep up the great work!
From start to finish, this blog post had us hooked. The content was insightful, entertaining, and had us feeling grateful for all the amazing resources out there. Keep up the great work!
Your blog has helped me through some tough times and I am so grateful for your wise words and positive outlook