October 21, 2025

News India Group

Daily News Of India

भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का हुआ शुभारंभ।

मसूरी : श्री राधाकृष्ण मंदिर सभागार में श्री सनातन धर्म मंदिर से भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ हो गया। इस मौके पर व्यास आचार्य नवल किशोर लेखवार ने श्रोताओं को अपने मुखार्विंद से कथा कर रसास्वाद करवाया।
श्रीमति देवेश्वरी खंडूरी, जगदीश खंडूरी व रमेश खंडूरी ने अपने पित्रों की के बैकुंठ लोक प्राप्ति व गृह सुख समृद्धि की भावना से श्रीमद भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन श्री राधाकृष्ण मंदिर कुलड़ी में किया है। कथा से पूर्व श्री सनातन धर्म मंदिर से भव्य कलश यात्रा वाद्ययंत्रों के साथ निकाली गई जो लंढौर बाजार, घंटाघर, शहीद भगत सिंह चौक होते हुए राधाकृष्ण मंदिर पहुंची जहां कलश स्थापना के बाद कथा शुरू की गई। इस मौके पर कथा वाचक आचार्य नवल किशोर ने पहले दिन श्रीमद भागवात का महात्म्य को बारे में विस्तार से प्रकाश डाला व उसके बाद सुखदेव के जन्म व भीष्म स्तुति पर कथा वाचन किया।

कलश यात्रा में आचार्य परशुराम भटट, सतीश ढौडियाल, रमेश खंडूरी, जगदीश खंडूरी, पूरण जुयाल, सुनील नौटियाल, रमेश नौटियाल, सभासद जसोदा शर्मा, शशि रावत, वंदना खंडूरी, राजेश सक्सेना, अनीता सक्सेनाा, भौंपाल सिंह रावत, पूरण रौंछेला सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *