प्रदेश में परिवर्तन होना तय, 40 सीटों का रखा है लक्ष्य – रिबेल श्रद्धानंद पति
1 min read
मसूरी : कांग्रेस प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली के साथ मसूरी पहुंचे रिबेल श्रद्धानंद पति (Rebel Shraddha Nand Pati) ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तराखंड में परिवर्तन होना तय है और मसूरी विधानसभा से उनकी संस्था गोदावरी थापली के लिए प्रचार करेगी और उन्हें विधानसभा पहुंचाने में पूरी मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि रिबेल संस्था ने 109 विधानसभा सीटों पर कार्य किया है और हर सीट में कामयाबी हासिल की है, बंगाल में भी उन्होंने चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री ने 10 साल में भी पूरी विधानसभा में कोई ऐसी उपलब्धि हासिल नहीं की जिसको लेकर वह जनता के पास जा सके और इस बार रिबेल संस्था ने उत्तराखंड में 40 सीटों का लक्ष्य रखा है जिसे वह हासिल करेंगे और उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन और व्यवस्था परिवर्तन करेंगे।
रिबेल श्रद्धानंद पति ने कहा कि ढाई किलो मीटर लंबी मसूरी की माल रोड में एक शौचालय होना बहुत दुःखद है, साथ ही यहां पर प्रसव पीड़ा से तीन से चार महिलाओं की मौत होना भी कहीं ना कहीं यहां की चिकित्सा व्यवस्थाओं की पोल खोलती है। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल से उनकी टीम उत्तराखंड में काम कर रही है और उन्होंने जो विजन हाथ में लिया है उसे पूरा करने के बाद ही यहां से जाएंगे।