इनरव्हील ने दंत सुरक्षा एवं तंबाकू पर कार्यशाला आयोजित की।

मसूरी : इनरव्हील क्लब ने महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर इंटर कालेज में बच्चों को दांतों की सुरक्षा एवं तंबाकू से दूर रहने पर कार्यशाला आयोजित की वहीं 100 से अधिक बच्चों के दातों का परीक्षण दंत विशेषज्ञ चिकित्सकों से करवाया। इस मौके पर तंबाकू पर पोस्टर, निबंध व कविता लेखन की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया।
इनरव्हील क्लब मसूरी के तत्वाधान में महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज सभागार में दंत सुरक्षा एवं नशे के खिलाफ कार्यशाला का आयोजिन किया गया जिसका शुभारंभ क्लब अध्यक्ष मनीषी संघल ने किया व अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर दंत चिकित्सक डा. शीतल ने बच्चों को दांतों की सुरक्षा के टिप्स दिए व दंत मंजन करने के सही तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं डा. सृष्टि ने बच्चों को तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया व कहा कि इसके सेवन करने से शरीर में विभिन्न प्रकार के रोग होते हैं जिसमें कैंसर सबसे अधिक खतरनाक है। वहीं अगर कोई धुम्रपान करता है तो करने वाले के साथ ही आसपास के लोगों को भी नुकसान होता है। कार्यक्रम में पूर्व मंडलाध्यक्ष इनरव्हील क्लब नीरजा पांधी ने बच्चों को दांतों की सुरक्षा व तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया व कहा कि बच्चों को अपने घर में तंबाकू सेवन करने का विरोध करना चाहिए। क्यों कि जब आप घर के परिजनों की बात पर अमल करते हैं तो अभिभावकों को भी बच्चों की बात पर अमल करने के लिए प्रेरित करें व तंबाकू सेवन न करने को कहें। इस मौके पर उन्होंने बताया कि बच्चों के बीच तंबाकू पर निंबंध, कविता व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने बहुत ही सुंदर निबंध, कविताएं व पोस्टर बनाये। इस मौके पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गये। कार्यक्रम में अध्यक्ष मनीषी संघल ने बच्चों को प्लास्टिक के बेकार सामान का उपयोग करने के बारे में विस्तार से बताया व कहा कि घर में जो भी प्लास्टिक का कचरा होता है जिसमें दूध की थैली खाने के सामान के रैपर आदि उन्हें फेंके नहीं बल्कि उन्हें प्लास्टिक की बोतल में भरें। उन्होंने बताया कि एक बोतल में करीब तीन सौ एमएल कचरा भरें जिससे बोलत हार्ड हो जायेगी व उसका उपयोग सजावट आदि में किया जा सकता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वह घर के कचरे को प्लास्टिक के बोतल में भरें जो सबसे अधिक कचरा एकत्र करेगा उसे पुरस्कार दिया जायेगा व उसके बाद बोतलों से के उपयोग पर भी कार्यशाला आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम में पत्रकार बिजेंद्र पुंडीर को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रशस्ति पत्र व पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान दंत चिकित्सक डा. शीतल एवं डा. सृष्टि ने सौ से अधिक बच्चों के दांतो का परीक्षण भी किया। इस मौके पर अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम कें अंत में सचिव किरन त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर शशि मित्तल, रीना माथुर रीता जैन, जैजैवंती कर्णवाल, रश्मि कर्णवाल, मनमोहन कर्णवाल, सुरेश अग्रवाल, प्रधानाचार्य मनोज रयाल आदि मौजूद रहे।