पालिका अध्यक्ष ने रामलीला मैदान का लिया जायजा, अब कुडे़ से आजाद होगा मैदान।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : रामलीला मैदान पर पंहुचे सुबह पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने मैदान पर चल रही गतिविधियों का जायजा लिया व उनके द्वरा मैदान पर चारों ओर से लाईट व मैदान की तरफ रामलीला मंच निकट से लेकर सहकारी बैंक की बिल्डिंग की पीछे की दीवारों पर एक जैसा रंग करवाने,व उन दीवारों पर विभिन्न खेलो की वाल पेंटिंग जल्द बनवाने का आश्वासन दिया है ।
पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल से आज से आज समिति की वार्ता में मैदान पर लगे चारों ओर के पोल पर व मैदान की तरफ बिल्डिंगों के पीछे के हिस्सों में सभी छतों पर स्ट्रीट लाईट मैदान की ओर लगाये जाने की वार्ता हुई । जिसकी रोशनी मैदान के साथ साथ वाल पेंटिंग्स के ऊपर पड़ेगी ।साथ ही मैदान में लगे पोल की लाईट को भी तत्काल सही किया जयेगा।
साथ ही कॉलेज पार्किंग की जगह को पुनः डेवलप कर मैदान के लिए दर्शक दीर्घा बनाई जयेगी ।यह सभी कार्य जल्द शुरू करने की प्रक्रिया अपनाई जयेगी।
इन व्यवस्थाओं के बाद मैदान की रौनक में चार चांद लग जयेंगे साथ यदि जिला प्रसाशन की तरफ से भी यदि लाइट की उचित व्यवस्था बनाई गई तो रामलीला मैदान पर रात्रि के समय बॉलीबाल ,फुटबॉल ,हॉकी के मैच भी खेले जा सकेंगे। बतादें कि उत्तरकाशी शहर के बीच जैसा मैदान है शायद ही कंही और जगह होगा। यह मैदान लाइटों के संग जगमग होकर कितना भव्य लगेगा कल्पना करते ही मन प्रफुलित हो जाता है। साथ ही पालिका अध्यक्ष ने मैदान के किनारे बिजली घर के निकट एक बेहतर हाईटेक शौचालय व खिलाड़ीयो के लिए चेंजिंग रूम बनाने का भी अश्वासन दिया है। साथ ही जल्द ओपन बॉलीबाल टूर्नामेंट व स्कूल स्तर फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन करने की हमारी इच्छा पर पालिका अध्यक्ष ने सहमति प्रकट कर अपनी ओर से सफल आयोजन हेतु पूर्ण सहयोग देने का अश्वासन दिया।
रामलीला मैदान बचाओ समिति ने पालिका अध्यक्ष का का धन्यवाद किया बताया कि अध्यक्ष ने उनके सभी सुझावों पर हामी भर जल्द कार्यो को शुरू करवाने के अश्वासन के लिए धन्यवाद प्रकट किया।