December 22, 2024

News India Group

Daily News Of India

कोविड खतरे को लेकर प्रभारी मंत्री यतीश्वरानदं ने अधिकारीयों और प्रतिनिधियों की ली वर्चुवल बैठक,अध्यक्ष जिला पंचायत और विधायक रहे मौजूद।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : प्रदेश के भाषा, पुनर्गठन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जनपद उत्तरकाशी के कोविड-19 व्यवस्थाओं के प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने वर्चुवल माध्यम से जनपद उत्तरकाशी में कोविड-19 के प्रसार को कम करने को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण भी वर्चुअल जुड़े रहें।

मंत्री द्वारा सर्वप्रथम जिलाधिकारी से जनपद में कोरोना महामारी के संक्रमण की वर्तमान स्थिति, विभिन्न अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था,आईसीयू बैड,आक्सीजन बैड से लेकर दवाईयों, चिकित्सा सहायक उपकरणों, एम्बुलेन्स तथा दूरस्थ क्षेत्रों में कोरोना टेस्टिंग और टीकाकरण हेतु तैनात मोबाईल टीमों तथा अन्य मानवीय तथा गैर मानवीय संसाधनों की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की गई। इसके अलावा यमनोत्री विधायक केदार सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण तथा अन्य स्थानीय प्रतिनिधियों से भी वर्चुवल माध्यम से कोरोना महामारी के उपचार व संसाधनों की वस्तुस्थिति की फिडबैक लेते हुए उनके द्वारा सुझाये गये महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी जिला प्रशासन को संज्ञान लेते हुए कोरोना महामारी से निपटने के लिए बेहतर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए।

राज्यमंत्री ने जनपद उत्तरकाशी की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए ब्लाक स्तर व न्याय पंचायत स्तर पर टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल के अलावा सीएचसी व पीएचसी में भी चार-से पांच आक्सीजन युक्त कोविड बैड विस्तारित करने को कहा। उन्होंने कहा कि मानवता को बचाने के लिए सरकार निरन्तर आवश्यक कदम उठा रही हैं। संसाधनों की कमी नही है। किसी भी प्रकार की डिमांड समय से दी जाय।उन्होने लोगो की सुविधाओं तथा उनकी काउंसलिंग हेतु प्रत्येक ब्लाक स्तर पर टोल फ्री नम्बर जारी करने को कहा जिस पर 24 घण्टे संज्ञान लेते हुए सामने से आने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिये। उन्होने दवाई से लेकर आक्सीजन तथा किसी भी तरह के सहायक मेडिकल उपकरणों की किसी भी तरह की कालाबजारी की शत प्रतिशत रोकथाम करने तथा आक्सीजन सिलेन्डरों की निर्बाद आपूर्ति बनाए रखने के भी निर्देश दिए। कोविड-19 के प्रसार को कम करने के लिए नगरीय क्षेत्र के अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर भी घर-घर सर्वेक्षण का कार्य करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि जनपद में ऑक्सीजन व दवाई की कमी नहीं हैं। जिला अस्पताल में 120 ऑक्सीजन बैड हैं जिसमें 25 बैड आईसीयू के हैं। जनपद में कोरोना जांच नियमित की जा रही हैं प्रतिदिन करीब एक हजार से अधिक की सैम्पलिंग की जा रही है। जनपद की सीमा नगुण व डामटा में बाहर से आने वाले लोगों की नियमति सैम्पलिंग की जा रही हैं। कोविड-19 को लेकर हेल्पलाईन नम्बर जारी किए गए हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर डोर टू डोर सर्वे के लिए टीम गठित कर ली गई हैं। नगरीय सर्वेक्षण के साथ ही ग्राम पंचायत स्तरीय सर्वेक्षण का कार्य शीघ्र शुरू कर लिया जाएगा। इसके लिए 27 टीमें बनायी गई हैं। जनपद में 108 एम्बुलेंस 19 हैं जिन्हें प्रत्येक सीएचसी व पीएचसी में तैनात किया गया हैं। जिला चिकित्सालय में भी 108 की पर्याप्त उपलब्धता हैं। काॅल आते ही जिला चिकित्सालय से भी मरीजों को लाने के लिए 108 एम्बुलेंस भेजी जा रही हैं। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगने वाले टीके की तैयारी कर ली गई हैं। टीकाकरण के लिए 50 से अधिक सेशन साईट बना दी गई हैं। वैक्सीन की उपलब्धता होते ही टीकाकरण के कार्यो में तेजी लायी जाएगी। जनपद में 45 से 59 वर्ष तक उम्र के 85 हजार नागरिकों के सापेक्ष 65 हजार से अधिक लोगों के टीकाकरण हो चुकें हैं। वेक्सीननेशन को लेकर राज्य में जनपद उत्तरकाशी प्रथम स्थान पर हैं।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, सीएमओ डा.डीपी जोशी,सीमएस डा.एसडी सकलानी,जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *