July 5, 2025

News India Group

Daily News Of India

Kedarnath Ropeway: मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री से किया था अनुरोध, अब बदलेगी पर्यटन राज्‍य की तस्‍वीर

1 min read

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सोनप्रयाग से केदारनाथ और केदारनाथ से हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे निर्माण का अनुरोध किया था। अब इस पर केंद्रीय कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देवभूमि आने से पहले राज्य को दो बड़ी सौगात दी हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे का निर्माण होने से श्रद्धालुओं को दर्शन में काफी सुगमता होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। उनके मार्गदर्शन में उत्तराखंड हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल हो रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार का हर क्षेत्र में राज्य को सहयोग मिल रहा है। केदारनाथ का पुनर्निर्माण, बदरीनाथ के मास्टर प्लान के कार्य तेजी से हुए हैं। उनके आने के बाद राज्य में शीतकालीन यात्रा में भी श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई होगी।

डबल इंजन सरकार का आभार
हेमकुड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने भी गोविंदघाट-हेमकुंड साहिब रोप वे परियोजना की स्वीकृति के लिए डबल इंजन सरकार का आभार प्रकट किया है। ट्रस्ट के चेयरमैन नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि इसके निर्माण से श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ ही उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।