October 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

बहनों ने भाइयों के हाथ में बांधी राखी, भाइयों ने बहनों को दिया सुरक्षा का वादा

1 min read
मसूरी । पर्यटन नगरी मसूरी में भाई बहन के रिश्ते का पवित्र पर्व रक्षा बंधन पूरे उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया, सुबह से दोपहर तक भद्राकाल होने के कारण राखी बांंधने के लिए इंतजार करना पड़ा लेकिन जैसे ही भद्राकाल खत्म हुआ बहनों ने भाइयों की हाथ में राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की ।
शहर में भाई -बहन के प्रेम ,पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन का पर्व पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया , बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके लंबी उम्र और सुख समृद्वि की कामना की । वहीं भाईयों ने भी बहनों को सुरक्षा व सुख समृद्धि का वचन दिया ।
मसूरी में रक्षा बंधन का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लेकिन भद्राकाल लगने के कारण मुहुर्त दोपहर डेढ बजे के बाद का निकला व बहनों ने दोपहर बाद भाईयों की पूजा की और मिष्ठान खिलाने के बाद उनके हाथों में राखी बांधी, इस पर्व को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया।

You may have missed