July 6, 2025

News India Group

Daily News Of India

यूपीएससी परीक्षा में चयनित माधव को देव प्रयाग कीर्तिनगर जन कल्याण समिति ने सम्मानित किया।

1 min read

मसूरी : मसूरी के युवक माधव भारद्वाज का संघ लोक सेवा आयोग में चयन होने पर देवप्रयाग कीर्ति नगर जन कल्याण समिति ने उन्हें साल व माला भेंट कर सम्मानित किया।
इस बारे में समिति के अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल ने बताया कि समिति एक सामाजिक संस्था है जो पिछले कई सालों से जनहित में कार्य करती हुई आ रही है बताया कि समिति रक्तदान शिविर के साथ ही स्वास्थ्य शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का कार्य करती है। इससे पूर्व भी समिति मेधावी छात्रों को सम्मानित कर चुकी है। इस मौके पर समिति के संरक्षक बिजेंद्र्र पुंडीर ने माधव भारद्वाज को संघ लोक सेवा आयोग में चयन होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा ऐसी प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करने का कार्य पिछले दो-तीन सालों से किया जा रहा है ताकि अन्य छात्र ऐसी प्रतिभाओं से प्रोत्साहित हो व शहर का नाम रौशन कर सकें।

इस मौके पर विनोद कंडारी रणजीत चौहान सुभाष भंडारी सहित माधव के पिता राम कुमार भारद्वाज, माता माला भारद्वाज सहित परिजन भी मौजूद रहे।