July 7, 2025

News India Group

Daily News Of India

दुखद:उत्तरकाशी के अस्सी गंगा मोटरमार्ग पर वाहन हादसे में रेंजर की मौत और दो घायल।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के अस्सी गंगा मोटरमार्ग पर वन विभाग का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 20 मी गहरी खाई में जा गिरा। वाहन दुर्घटना में बाड़ाहाट वन प्रभाग के रेंजर की मौके पर ही मौत की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि वाहन में तीन लोग सवार थे। दो घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

बुधवार को उत्तरकाशी से अस्सी गंगा घाटी क्षेत्र में वन कर्मी भ्रमण पर निकले थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि हादसे में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। रेंजर की मौत की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है।