July 5, 2025

News India Group

Daily News Of India

मोरी क्षेत्र के अंतर्गत मामले की गंभीरता को देखतें हुये भाजपा जिलाध्यक्ष ने दोनो पक्षों से की अपील।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : पुरोला विधानसभा के अंतर्गत मोरी तहसील के गांव बैनॉल में दलित युवक की पिटाई मामले में नित्य नए आयाम जुड़ते जा रहे हैं । जहां एक तरफ इस घटना में गांव से बाहर के बुद्धिजीवियों ने जातीय व धार्मिक उन्माद फैलाकर क्षेत्र में अशांति फैला दी । जिसकारण उक्त मामले में समझौते की गुंजाइश ही खत्म हो गई । मामले में 5 लोगो के खिलाफ एससी/ एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया । बावजूद क्षेत्र के बाहर से भीम आर्मी नामक संगठन ने दलबल सहित मोरी में आकर धार्मिक व जातीय भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली बयानबाजी कर दी जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया । क्षेत्र में भीम आर्मी की बयानबाजी के बाद करणी सेना के बैनर तले आक्रोशित लोगों ने बाजार बंद कर जातीय व धार्मिक उन्माद फैलाने वाली की गिरफ्तारी की मांग की।

मामले की गभीरता को देखते हुये मंगलवार देर रात्रि भाजपा जिलाध्यक्ष ने बैनॉल गांव में जाकर सभी पक्षों से मुलाकात की । उन्होंने घटना से प्रभावित दोनो पक्षो के परिवारों के परिजनों से भेंट की एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं, स्थानीय जनमानस के साथ बैठक कर सामाजिक सौहार्द, सद्भाव एवं भाईचारा बनाये रखने की अपील की।

उन्होंने मोके से जिलाधिकारी उत्तरकाशी से पीड़ित दलित युवक के परिजनों को तत्काल अनुमन्य सहायता राशि देने के संबंध में वार्ता की। उन्होंने क्षेत्र के सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तत्काल गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी से वार्ता की ।

उन्होंने सभी पक्षों से एकसाथ बैठकर उक्त मामले के शीघ्र समाधान निकालने की अपील की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *