पर्यटन नगरी मसूरी, बुराँसखण्ड और धनोल्टी में हुई बर्फबारी, देखें वीडियो।

मसूरी/धनोल्टी : पर्यटन नगरी मसूरी, धनोल्टी और बुराँसखण्ड में देर रात से ही बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी हो रही है, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड बढ़ गयी है। स्थानीय लोग अलाव जलाने को मजबूर हो गए हैं।
बता दें कि यह इस वर्ष की पहली बर्फबारी है जिसका पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को इंतज़ार था, बर्फबारी होने के बाद धनोल्टी, बुराँसखण्ड घूमने आए हुए सैलानियों के साथ ही स्थानीय व्यवसायियों और काश्तकारों के चहरे खिल उठे हैं। वहीँ पहाड़ों की रानी मसूरी के लालटिब्बा और सिस्टर बाजार क्षेत्र में ही हल्की बर्फ पड़ी है व शहर में हल्की बारिश हो रही व उम्मीद है कि देर शाम तक पूरा शहर बर्फ की सफेद चादर ओढ़े दिखेगा।