July 5, 2025

News India Group

Daily News Of India

प्रताप नगर जन कल्याण समिति ने जोत सिंह के दुबारा सीएयू का अध्यक्ष बनने पर किया सम्मानित।

मसूरी : प्रताप नगर जन कल्याण समिति मसूरी ने पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला को पुनः दूसरी बार उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर स्वागत समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने उन्हें बधाई दी व कहा कि इससे मसूरी व प्रताप नगर का गौरव बढ़ा है।
कुलड़ी मालरोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में जोत सिंह गुनसोला के दूसरी बार उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने पर शॉल व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने उन सभी सदस्यों का धन्यवाद किया जिन्होंने एसोसिएशन में रहते हुए उन्हें चुना। उन्होंने प्रताप नगर जन कल्याण समिति का विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन लगातार खिलाड़ियों को तराश कर आगे बढा रहा है। गत तीन वर्षों में उत्तराखंड ने बुलंदियों को छुआ व हाल ही में उत्तराखंड की महिला टीम ने लगातार दो वर्ष इडियन नेशनल जीत जो गर्व की बात है। भारत में किसी टीम ने यह उपलब्धि हासिल नहीं की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने रणजी में पुरूष टीम ने क्वालिफाइ किया अंडर 19 में युवा खिलाडियों में प्रतिभा है जिसे वह लगातार साबित कर रहे हैं। उत्तराखंड की खिलाडी भारतीय टीम में जगह बनाई जिसमें एकता बिष्ट व मानसी जोशी है व वर्ल्ड टी ट्वंटि क्रिकेट में स्नेह राणा ने अपनी प्रतिभा दिखाई। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन छोटे बच्चों को आगे बढाने का प्रयास करेगी, प्रदेश के मुख्यमंत्री व खेल मंत्री राजीव गांधी इंटर नेशनल स्टेडियम मिल जाय तो प्रतिभाओं को उभारने में मदद मिलेगी। जिन्हें अच्छे कोचों के माध्यम से पारंगत किया जायेगा। इससे पूर्व प्र्रताप नगर जन कल्याण समिति के सचिव मुलायम सिंह रावत ने सभी का स्वागत किया व समिति की ओर से जोत सिंह गुनसोला को सीएयू का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में भगवान सिंह धनाई ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर भरत कुमाई, गंभीर पंवार, भगवान सिंह रावत, आरपी बडोनी, नमिता कुमाई, हुकम सिंह रावत, पवन थलवाल, नागेंद्र उनियाल, प्रेम सिंह रावत, बीएस नेगी, भरोसी रावत, अमित भटट, अमित पंवार, विरेंद्र राणा, सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *