July 6, 2025

News India Group

Daily News Of India

पुरानी पेंशन बहाली के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार तीन दिवसीय भ्रमण पर पंहुचेगे उत्तराखंड, महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगा मंथन।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के अध्यक्ष विजय कुमार बंधु बुद्ववार को उत्तराखंड भ्रमण पर पंहुचेगे, राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरानी पेंशन के मामले में उत्तराखंड के कर्मचारियों और अधिकारीयों के साथ ठोस रणनीति बनायेंगे, इसके अलावा पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगें।
कार्यक्रम की जानकारी पुरानी पेंशन राष्ट्रीय सदस्य मनोज अवस्थी ने दी, बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरानी पेंशन आंदोलन सहित पत्रकार वार्ता भी करेंगे।

क्या है पुरा कार्यक्रम देखें : – 

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु आज से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं,NMOPS के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और उत्तराखंड के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी ने बताया कि आज बंधु जी गैड,जौनपुर,टिहरी गढ़वाल में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड के प्रांतीय प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के सम्मान में रखे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे,साथ ही मीडिया से भी मुखातिब होंगे,कल राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु एक प्रेस वार्ता करेंगे साथ ही जौनपुर और रवाईं की संस्कृति को समझने के लिए भ्रमण करेंगे,दिनांक 10 अक्टूबर को पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती पर NMOPS उत्तराखंड द्वारा देहरादून में आयोजित चिंतन शिविर में शिरकत करेंगे,कार्यक्रम के आयोजक सूर्य सिंह पंवार ने बताया कि बंधु जी के सम्मान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखंड की स्वर कोकिला लोक गायिका मीना राणा और लोक गायक गीताराम कंसवाल अपनी प्रस्तुति देंगे,साथ ही बच्चों द्वारा भी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी जाएगी,उन्होंने बताया की कार्यक्रम में जौनपुर के कई गणमान्य लोग शामिल होंगे,विजय कुमार बन्धु की स्वागत की तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *