मसूरी – शिक्षक दिवस के अवसर पर किया शिक्षकों को सम्मानित।

मसूरी : नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने टाउन हाल में एक कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षक दिवस पर शहर के सभी सरकारी एवं निजी हिंदी एवं अंग्रेजी स्कूलों के शिक्षकों, व आसपास के क्षेत्र के शिक्षकों,सेवा निवृत्त शिक्षकों सहित नौ सौ शिक्षकों को सम्मानित किया।
नगर पालिका टाउन हाल में आयोजित शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी ने बतौर मुख्य अतिथि व पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया व करीब नौ सौ शिक्षकों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने कहा कि शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में आकर गर्व महसूस हो रहा है जहां पर इतने गुरुजन एक साथ एक मंच पर एकत्रित हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक की समाज में अहम भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि जिस समर्पण भाव से शिक्षक शिक्षा देते है उसी से समाज का निर्माण होता है। उन्होंने शिक्षकों को बधाई दी व कहा कि उन्होंने इसी शहर से शिक्षा ग्रहण की व इस मुकाम तक पहुंचा। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि वे कड़ी मेहनत करे, आशा रखें, अनुशासन में रहे व नैतिकता के पथ पर चलें। अगर वह नैतिकता पर पथ पर चलेंगे व मेहनत करेगें तो वह अपना, समाज, देश व मानवजाति जगत का उत्थान करेंगे। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले गुरुजनों को सम्मानित करने का उन्हें जो सौभाग्य मिला है उसके लिए वह ईश्वर को धन्यवाद देते हैं। इस सम्मान समारोह के कार्यक्रम को लेकर उन्होंने काफी पहले से सोच रखा था लेकिन कोरोना काल के चलते कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सके इस बार सभी के प्रयास से यह सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने सम्मानित होने वाले शिक्षकों को बधाई दी व कहा कि उनके पढाये शिक्षक आज पूरे देश व दुनिया में उच्च पदों पर सेवा दे रहे हैं सेलेब्रेटी हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें व जो कमी रह गई उसे दूर किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार शूरवीर भंडारी व डा. शिप्रा शाह ने किया।