CO बडकोट ने नशे के आदी हुये युवाओं की काउंसलिंग कर किया उनका मार्गदर्शन।
1 min read
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस लगातार “नशामुक्त देवभूमि, मिशन 2025” की थीम पर कार्य कर रही है, युवाओं को नशे से बचाने के लिए पुलिस लगातार आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरुक कर रही है साथ ही नशे के आदी हो चुके युवाओं को नशे के चुंगल से बचाने के लिए उनकी काउंसलिंग भी कर रही है। इसी क्रम में आज 22.08.2022 को सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट एवं अशोक कुमार थानाध्यक्ष पुरोला द्वारा पुरोला क्षेत्र में नशे के आदी हुये युवाओं चिन्हित कर चौकी बाजार पुरोला में उनकी काउंसलिंग कर सभी को नशे के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा सभी से नशे की लत को अपने जीवन से दूर कर खेल-कूद, व्यायाम व योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में लाने हेतु बताया गया। सभी को बताया गया कि वह खुद भी नशे का सेवन न करें और अपने परिवेश में भी किसी को नशे का आदी न होने दें उन्हें भी नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक करते हैं।